सुनील उपाध्याय
बस्ती:हर्रैया तहसील अन्तर्गत नांदेकुंवा गांव में विद्युतमीटर के शार्टसर्किट से राजबहादुर पुत्र मोती,गुरूचरण पुत्र मोती,रामकिशोर पुत्र हरदत्त,सेवाराम पुत्र जोखन,राधेश्याम पुत्र रामप्रसाद, लक्ष्मण पुत्र रामप्रसाद, संदीप पुत्र राधेश्याम, दिलीप कुमार पुत्र रामकिशोर, रामलखन पुत्र हरदत्त का आवास बीते 21 मार्च को होली के दिन जलकर खाक हो गया जिसमें ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हुआ है जिसके सन्दर्भ में आज पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी हर्रैया को ग्यापन सौंप कर मांग किया ग्रामीणों को अहेतुक सहायता देने के साथ साथ विद्युत विभाग से हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति दिलाई जाये कारण गांव में आग करीब ढाई बजे दिन में लगा कारण संदीप कुमार का मीटर कई दिन से स्पार्क कर रहा था जिसकी सूचना लाइनमैन को दिया था पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया क्योंकि उस समय घर में भोजन नहीं बन रहा था लोग होली मिलन में व्यस्त थे अतः आग का कारण शार्टसर्किट ही है श्री पाण्डेय ने घटना के कारणों के जांच की मांग करते हुए अहेतुक सहायता देने के साथ साथ मरे व जले मवेशियों तथा आर्थिक छति की प्रतिपूर्ति विद्युत विभाग से दिलाने की मांग की है इस दौरान गुड्डू चौधरी विवेक पाण्डेय अम्ब्रीश मिश्र कन्हैयालाल तिवारी वी.के.त्रिपाठी सहित दर्जनों की संख्या में अग्नि पीडित ग्रामीण भी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ