अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। जिले मे अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं मे एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल कोतवाली रूदौली अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूढा सादात के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से खेत से लौट रहे बृद्ध की जिला अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक अन्य घटना भेलसर चौराहे पर नरेश होटल के सामने चलती डीसीएम से नीचे गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया
सूचना पर पहुंची भेलसर चौकी पुलिस ने अपनी गाडी से गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी रूदौली ले गए जहां पर गम्भीर अवस्था मे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल फैजाबाद अयोध्या रिफर कर दिया टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात कोतवाली रूदौली के भेलसर चौकी अन्तर्गत ग्राम कूढासादात के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर खेत से घर जा रहे थे तभी लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मो0मुबीन पुत्र मकबूल 65 कूढासात कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे मो0 मुबीन गम्भीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया
जहां पर गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया जहां पर इलाज के दौरान मो0 मुबीन की मौत हो गई टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।वहीं दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग भेलसर चौराहा पर नरेश होटल के सामने घटी डीसीएम पर बैठे मो0 शकीर पुत्र अजमत आयु 40 मुहल्ला शेखाना कस्बा रूदौली चलती डीसीएम गाडी से नीचे गिर गए जिससे मो0 शकीर गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची भेलसर चौकी पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति मो0 शकीर को अपने वाहन से भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने इलाज के लिए सीएचसी रूदौली पहुचाया जहां पर हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने शकीर को जिला अस्पताल फैजाबाद अयोध्या रिफर कर दिया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ