Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुबौलिया मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे बालकलाकरों ने बिखेरा जलवा.......









सुनील उपाध्याय

स्ती जिले के दुबौलिया स्थित नेताजी सुभाष मार्डन पब्लिक स्कूल में देर रात तक चले वार्षिक समारोह में विद्यालय के बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ साथ बृजगीत, दहेजगीत, कैसेट ड्रांस,डांडिया, के साथ साथ होली गीत का दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया वीर सैनिक एकांकी को लोगों ने सराहा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वित्तविहीन प्रबन्धक शिक्षक मंच के संयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्यासी रहे चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढावा देने हेतु सरकार को न केवल पूर्व में देय त्रिभाषा व क्षतिपूर्ति का पैसा निजी विद्यालयों को देना चाहिए 






अपितु शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009के क्रम में 25प्रतिशत छात्रों को देय शुल्क प्रतिपूर्ति देना चाहिए क्योंकि व्यक्ति का विकास बिना शिक्षा चिकित्सा के सम्भव नहीं है किन्तु खेद का विषय है कि न तो किसानों के उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है न ही उनके पाल्यों को शिक्षा चिकित्सा की उचित व्यवस्था यहां तक कि ग्रामीण छुट्टा मवेशियों के आतंक व मच्छरमुक्ती की दवा का छिडकाव विगत दो दशकों से न होने के चलते चैन से सो भी नहीं पा रहे है ऐसे में ग्रामीणांचल में शिक्षा दीप जलाने हेतु विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है प्रधानाचार्य हरीओम पाण्डेय ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विधायक हर्रैया रहे इस मौके पर सुनील पाण्डेय, शीतला पाण्डेय, सुनील सिह, प्रवीण कुमार, विजय पाण्डेय, सीताराम यादव, श्रवण शुक्ल सहित हजारों की संख्या में गणमान्य व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे