दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।छपिया क्षेत्र के मसकनवा गौरा चौकी मार्ग स्थित तेजपुर पेट्रोल पम्प के निकट खेल के मैदान में यंग क्रिकेट क्लब तेजपुर के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अण्डर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन का पहला मुकाबला रविवार को बादशाह क्रिकेट क्लब बढौलीपुर व घनश्यामपुर स्टार क्लब के बीच खेला गया।
वही घनश्यामपुर स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया वही बादशाह क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाये वही घनश्यामपुर की टीम ने 8 ओवर में ऑलआउट होकर 70 रन ही बना पाये बादशाह क्रिकेट क्लब ने घनश्यामपुर टीम को पराजित करते हुए 35 रनों से जीत हासिल की।
वही दूसरा मुकाबला बरसैनिया और केशवनगर ग्रंट के बीच देखने को मिला केशवनगर की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लेते हुए 8 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाये और आर एस के क्रिकेट क्लब बरसैनिया की टीम ने केशवनगर टीम को पराजित करते हुए जीत हासिल कर ली ।
इस मौके पर आयोजक संतोष कुमार,संजय,शिवप्रकाश,कन्हैयालाल वर्मा,राजेश पटेल,दिलीप सिंह,बजरंगीलाल वर्मा,राम सुंदर,पप्पू,रामू,दुर्गेश पटेल,आर के शर्मा,स्कोरर वाजिद अली,बुधराम,मंजय,बादल,सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ