अमरजीत सिंह
अयोध्या।शिक्षा क्षेत्र रूदौली के अन्तर्गत शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नरसिंह नारायण हरि प्रसाद महाविद्यालय में सगोष्टि एवं रैली का आयोजन किया गया।
उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही।उन्हों ने रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना कर विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया कि मतदाता सूचियों में अपना नाम शामिल करने हेतु उसकी उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए।तहसीलदार शिव प्रसाद यादव ने बताया कि भारत के हर नागरिक को मतदान करने की अनुमति होती है।
वहीँ नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि आप लोगों को मतदान करने से पहले यह जानकारी करनी चाहिए कि जिस प्रत्याशी को आप वोट करने जा रहे है वह ईमानदार और निष्पक्ष है की नही।अंत में छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई।इस अवसर पर कानूनगो अब्दुल हमीद,लेखपाल राम वृक्ष मौर्य एवं महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रकाश तिवारी एवं प्राचार्या श्रीमती संगीता एवं महाविद्यालय के अध्यापक शुभम तिवारी,शिवम तिवारी,राम अचल यादव,अम्बिका यादव,नैमिष त्रिवेदी,पंकज यादव एवं अध्यापिका सुमन सिंह एवं विद्यालय की छात्राएं आदि उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ