ताज मोहम्मद
रूदौली अयोध्या:कोतवाली रुदौली के रुदौली बाबाबाजार मार्ग पर दउदापुर मजरे भौली गाव में डॉक्टर से दवा लेकर घर वापस जा रही अधेड़ महिला को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी।घायल महिला को ट्रामा सेंटर ले जाते समय मौत हो गई।
जानकरी के अनुसार कोतवाली के दउदापुर गाव की मिथलेश कुमारी बिगिनियापुल पर डॉक्टर उस्मान के यहाँ शाम को दवा लेने गई थी।वापस आते समय बिगिनियापुल से चन्द कदम की दुरी पर अज्ञात बाइक सवार ने मिथलेश कुमारी उम्र 52 वर्ष पत्नी राम प्रताप को टक्कर मार दी।गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन सीएचसी रुदौली लेकर पहुचे।हालत को गंभीर देखते हुए सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर किया गया।जिला अस्पताल से ट्रामाँ सेंटर ले जाते समय मिथलेश की रास्ते में मौत हो गई।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव् ने बताया की पति राम प्रताप की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ