क्राइम जंक्शन
बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम सागर ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
बीएसपी जिलाध्यक्ष प्रेम सागर ने पत्र के साथ सीडी देकर की कार्रवाई की मांग की है। बीएसपी जिलाध्यक्ष के आरोप है कि 28 मार्च को सत्ता पक्ष के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी द्वारा स्वागत रैली के दौरान सत्ता के हनक पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए लगभग 150 से गाड़ियों व बड़े बड़े झंडे बैनर झंडा लगाकर हूटर बजाते हुए घघौवा पुल से बस्ती रौता चौराहा गांधी नगर होते हुए पूरे शहर को जाम कर दिए थे।
प्रशासन मूक दर्शक बनकर देख रहा था। एवं अप्रत्यक्ष रूप से सत्ता पक्ष का समर्थन कर रहा था। ऐसी दशा में निष्पक्ष चुनाव होना असम्भव है। अब देखना होगा कि शिकायत के बाद जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ