डॉ ओपी भारती
वजीरगंज :गोंडा - क्षेत्र के पूरे डाढू के मजरे विश्व नाथ पुरवा में तेंदुए ने शनिवार दोपहर में घर के बगल ही खेत में काम कर रही एक महिला पर हमला कर दिया।सूचना पर वन विभाग की टीम सड़क तक पहुंची व बिना घटनास्थल देखे शाम को आने को कह कर वापस चली गई।गांव वाले लाठी डंडा लेकर गांव की रखवाली कर रहे हैं।महिला का स्थानीय सीएचसी पर इलाज कराया गया है।
पूरे डाढू के प्रधान प्रतिनिधि कौशल प्रसाद तिवारी ने बताया कि विश्वनाथ पुरवा की कल्पना(25) पत्नी सत्यदेव दोपहर में लगभग 1 बजे घर के पड़ोस में स्थित गेंहू के खेत से पशुओं का चारा निकाल रही थी,तभी तेंदुए ने सामने से उस की गर्दन पर पंजा मारा।महिला ने उससे भिड़ कर अपनी जान बचाई व हल्ला गोहार की।लोगों के दौड़ने पर तेंदुआ छलांग लगाते हुए भाग कर कहीं छिप गया।गांव वालों ने पुलिस व वन विभाग को सूचित किया।पुलिस ने वन विभाग की जिम्मेदारी बता कर उन्हें सूचित करने को कहा।सूचना पर वन दरोगा इंद्र मणि सिंह अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे व बिना मौके पर गए रविवार भोर तक लखनऊ की टीम के आने की बात कह कर वापस चले गये।वन दरोगा ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ शाम को गांव पहुंचेंगे। सीएचसी अधीक्षक डा. आशुतोष शुक्ल ने बताया कि महिला के गर्दन व हाथ पर किसी जानवर के नाखूनों के नुकीले निशान हैं।मौके पर गांव वाले लाठी डंडे ले कर सघन खेतों की कॉम्बिंग कर कर रहे हैं।समाचार लिखने तक गांव वालों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हुई है।गांव के महिला व पुरुष स्वयं लाठी डंडे ले कर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ