अमरजीत सिंह
अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार तिराहे पर गिट्टी लदे ट्रक में अमानीगंज रोड से आ रही कार के टकरा जाने के बाद हुई मारपीट में जबरदस्त बखेड़ा खड़ा हो गया है। भाजपा नेता एवं उनके साथियों तथा ट्रक चालक में हुई मारपीट के बाद आक्रोशित लोगों ने कार सवार लोगों को भी जमकर पीटा और वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना के बाद मौके पर पहुंची इनायतनगर पुलिस ने मारपीट में क्षतिग्रस्त वाहनों और ड्राइवर को ट्रक समेत पकड़ कर थाने ले आई। भाजपा नेता की तहरीर पर पन्द्रह लोगों पर जानलेवा हमला किये जाने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ