शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं अपराधिक घटनाओं को लेकर लोग चिंतित हैं किंतु बेल्हा में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया। खाकी का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी है पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। वहीं यहां की पुलिस कर्तब्य विमूढ़ की स्थिति में है।अपराधिक घटनाओं की स्थिति पर नियंत्रण करने मे पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है।
रविवार को दिन दहाड़े दोपहर में शहर के बीचो -बीच नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर मोड़ स्थित राजस्थान मार्बल के शोरूम पर चढ़कर जिस तरह से बदमाशों ने फायरिंग की उससे लोंगो में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि चन्द दिनों पहले व्हाट्सएप कालिंग के जरिये राजस्थान मार्बल के स्वामी से रंगदारी की मांग हुई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई जिस पर शिकायत के बाद बिना देर किए पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने सुरक्षा गार्डों की तैनाती दुकानदार की सुरक्षा के लिए लगा दी। सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बाद भी बेखौफ बदमाशों ने मार्बल की दुकान पर की रविवार को दिन दहाड़े फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
फिलहाल बेखौफ बदमाशों की फायरिंग के बाद दुकानदार बाल बाल बच गया,परन्तु बेखौफ बदमाशों की दिलेरी और दुकानदार की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में एक अदद फायर तक न कर सकी। बता दे कि लगभग अभी तीन माह पहले इसी शोरूम के बगल महामाया मार्बल के मालिक राजेश सिंह को दुकान में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने शाम को मौत के घाट उतार दिया था।उक्त घटना सीसीटीवी में साफ-साफ कैद हुई थी। उक्त मामले में फिर भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली रह गए। हत्यारे पुलिस की पकड़ से कोसो दूर हैं। जनपद में लगातार हो रही दिन दहाड़े गम्भीर वारदातों से लोगो में असुरक्षा की बात घर कर गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन में लगी हुई है किंतु खबर भेजे जाने तक पुलिस के हाथ खाली रहे हैं |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ