सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस की मुश्किलें उसके ही कार्यकर्ता बढ़ाते दिख रहे हैं। प्रियंका गांधी जहां एक तरफ पार्टी की मजबूती को लेकर लगातार दौरे कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं।
वही बस्ती जिले कि सीट सहयोगी पार्टी जनाधिकारी पार्टी के खाते में जाने से जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके पहले भी अपना विरोध शीर्ष नेतृत्व को दर्ज कराया था ।आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाईक के कॉंग्रेस जिला कार्यालय पर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा
बवाल इतना बढ़ गया कि सचिन नाईक को पार्टी कमरे के अंदर घंटों बंद होना पड़ा। घण्टों तक चले हंगामे के बाद सचिन नाईक को उल्टे पांव वापस लौट जाना पड़ा। पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि बस्ती जिले में किसी स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए। कार्यकर्ताओं के विरोध के संबंध में सचिन नाईक से बात करने का प्रयास किया गया तो वह मीडिया से बचते नजर आए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ