अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो।अयोध्या-लोकतंत्र का महापर्व को लेकर रुदौली तहसील क्षेत्र के पेट्रोल पम्प से जनजागरूकता व मतदाता जागरूकता रैली समाज सेवी विनोद सिंह के नेतृत्व मे बाईक रैली निकाली गई
जिसको भेलसर रूदौली मार्ग स्थित पोस्ट आफिस के सामने एसडीएम व सीओ रूदौली ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
रविवार को समाजसेवी विनोद सिंह के नेतृत्व मे सैकडो बाईक का काफिला लेकर भेलसर स्थित पेट्रोल पम्प से
मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई जो रूदौली नगर से होते हुए सैदपुर के पास स्थित कामख्या भवानी मन्दिर बाबा बाजार नेवरा व मवई चौराहा होते हुए पेट्रोल पम्प भेलसर पर रैली का समापन किया गया सुरक्षा को मददे नजर रखते हुए चौकी इन्चार्ज भेलसर निर्मल सिंह और रूदौली नगर मे चौकी इन्चार्ज किला एस.के. त्रिपाठी व रैली के साथ मे पुलिस बल के साथ रूदौली नगर सीमा तक कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव मौजूद रहे रैली मवई थाना क्षेत्र पहुचते ही बाबा बाजार चौकी इन्चार्ज व मवई थाना अध्यक्ष रैली की कमान सभाला रैली मे मौजूद लोग रास्ते मे चलने वाले लोगों को निष्पक्ष मतदान करने की अपील की ।
रैली का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी विनोद सिंह ने बताया कि आज हमारे देश मे प्रत्याशी किसी भी दल का हो लेकिन चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब की बोतल व दो सौ रूपए से लेकए पांच सौ रूपए देकर वोटरों को गुमराह कर अपने पक्ष मे मतदान कराने का दस्तूर जारी है और इस दस्तूर को समाप्त करने के लिए हमने यह अनूठी पहल शुरू की है जिसका नाम हमने“लोकतन्त्र का पर्व” का नाम दिया है। लोकतंत्र के पर्व मे लोग बढ़-चढ़कर ले हिस्सा। लोकतंत्र में अच्छी सरकार चुनने में करे भागीदारी।
एक वोट भी छूट गया तो समझो मिशन टूट गया। रैली मे तहसीलदार रूदौली शिव प्रसाद नायब तहसीलदार पैगाम हैदर के आलावा रैली मे मवई पटरंगा हुनहुना बरतरा बनगांवा अखतियारपुर शाहबाजपुर भेलसर व
रूदौली नगर के सैकडों युवा और बुजौर्गों ने बाईक रैली मे बढचढकर हिस्सा लिया और रैली की अगुवाई कर रहे समाज सेवी विनोद सिंह को मिशन को कामयाब बानाने और निष्पक्ष मतदान कराने का भरोसा दिलाया।अब तक यह जिले की सबसे बडी मतदाता जागरुकता रैली बताई जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ