डॉ ओपी भारती
वजीरगंज। गोंडा : बुधवार रात में नगवा स्थित हाजी मलंग व हाजी समसुद्दीन के आस्ताने पर उर्स के दूसरे दिन ठाकुर इवेन्द्र सिंह बदायूं व ताहिर चिश्ती नैनीताल का शानदार मुकाबला हुआ। दरगाह शरीफ के गद्दीनशीन बाबा अब्दुल अजीज की निगरानी में उर्स हो रहा है।
गुरुवार की रात्रि में कौव्वाली का शानदार प्रोग्राम हुआ।ठाकुर इवेन्द्र कौव्वाल बदायूं ने पढ़ा- छिपा के दिल में एक राज रखता हूं ।
अपने उस्ताद की जिंदा आवाज रखता हूं।
जो भी जलता है मुझे देखकर तो जलने दो ,
कसम अल्लाह की मैं हुसैनी मिजाज रखता हूं।।
वहीं नैनीताल के कौव्वाल ताहिर चिश्ती ने जबाब में पढ़ा-
दरबारे चिश्तिया की तरफ जब वो नजर गई,
महसूस ये हुआ मेरी हस्ती संवर गई।
आंखों को नहीं चाहिए अब कोई नजारा,
तस्वीर मेरे ख्वाजा की दिल में उतर गई।
जिसे सुनकर पंडाल में बैठे जायरीन झूम उठे। कौव्वालों के अच्छे कलाम सुनकर जायरीनों ने भी रुपयों से मेहमान नवाजी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हजारों की संख्या में आये बूढ़े, जवान व बच्चों में भारी उत्साह दिखा।कौव्वाली स्थल व दरगाह के आस -पास मिठाई, गट्टा, खिलौने की दुकान सजी हुई थी, जो किसी मेले से कम नहीं दिख रहा था। लोगों ने जमकर खरीदारी की। थाने व चौकी की पुलिस मुस्तैद रही। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी व सांसद कीर्ति वर्धन सिंह ' राजा भैया', सपा नेता सूरज सिंह, घसीटू भाई, सयुस अध्यक्ष सोनू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परागदत्त मिश्रा, मुन्ना भाई समेत काफी जनसमूह मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ