डॉ ओपी भारती
वजीरगंज, गोंडा। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर न्योरार निवासी तजम्मुल की तहरीर पर चार नामजद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध डकैती का मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज केस के अनुसार घटना 3 जनवरी 19 शाम की है। वादी ने आरोप लगाया है कि बच्चों के विवाद को लेकर विपक्षी यार मोहम्मद, दोस्त मोहम्मद, आशिया व खलिफुन व दो अज्ञात उसके परिवार वालों को मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर वादी को लात घूंसा मूका थप्पड़ से मारने पीटने लगे। वादी को बचाने जब उसकी पत्नी आई तो उसे भी मारने पीटने लगे। पत्नी जब घर में घुस गयी तो विपक्षीगण घर में घुसकर वादी व उसकी पत्नी को बुरी तरह मारा पीटा और घर में रखा सामान, नल ,बर्तन आदि तोड़फोड़ कर नुकसान कर दिया। वादी को यार मोहम्मद ने उठा कर पटक दिया व दो हजार रुपये छीन लिये और जाते-जाते कार्यवाही न करने की धमकी देते हुए कहा कि यदि कहीं गये तो जान से मारकर खत्म कर दूंगा। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर डकैती की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ