Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हथियागढ़ में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी कलश यात्रा











 दुर्गा सिंह पटेल/संजय यादव
मसकनवा गोंडा।श्री हनुमान गढ़ी कोटिया धाम मंदिर के 10 वें वार्षिकोत्सव एवं श्री राम महायज्ञ के शुभ अवसर पर शनिवार को भव्य  कलश यात्रा निकाली गई,जो कोटिया धाम हथियागढ़ बाजार होते हुए निकली इस दौरान श्रद्धालुओ ने भक्ति गीतों पर जमकर थिरके और भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
 और भजन व जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

जहां से भी यात्रा निकली, उसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी इस दौरान भव्य शोभायात्रा विसुही नदी सिंगारघाट पुल पर पहुंची वहां पर बनारस से आए हुए कथावाचकओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन किया गया इस भव्य शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ,कांस्टेबल पंकज यादव,अरविंद यादव, शिव कुमार नायक,मौके पर मुस्तैद रहें।

श्री राम महायज्ञ के शुभारंभ पर पहले दिन कार्यक्रम स्थल से शोभायात्रा शुरू हुई। पीतवस्त्रों से सुसज्जित महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली। इस दौरान भजन व जयकारों से वातावरण गूंज उठा
गाजे,बाजे,हाथी, घोड़ा,रथ ,के संग निकली कलश यात्रा में पुरुष भी भक्ति में डूबे नजर आए। गांव की गलियों से होकर यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां पर पहले दिन की कथा सुनाई गई। आचार्य श्री मिथिलेश शरण दास जी महाराज अयोध्या धाम ने कहा कि मानव का जीवन बहुत ही अमूल है। जो भी इसे कीमती नहीं समझते और अपने मनमर्जी से काम करते हैं, वे हमेशा ही दुखी रहते हैं। इस दौरान मुख्य यजमान राम धीरज शर्मा, वेद प्रकाश यादव, सत्यदेव जयसवाल, गणेश गुप्ता, ने पूजन कराकर महायज्ञ का शुभारंभ किया मौजूद रहे। आयोजक एवं कार्यकर्ता प्रधान मनीष कुमार पांडे, महेश निषाद, अरविंद शर्मा, अमित चंद गुप्ता, पवन पांडे ,पटेल टेंट हाउस, शिवा लाइट हाउस ,अर्जुन यादव ,सोनू वर्मा ,सुनील निषाद ,रंजीत शर्मा, पंकज वर्मा ,गवर्नर गुप्ता, विक्की गुप्ता, कमल टेंट हाउस, राजकमल डीजे साउंड सर्विस, एवं समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी  मौजूद रहे है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे