अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। शासन के अथक प्रयास के बाद भी जनपद की रूदौली तहसील क्षेत्र मे कोटेदारो के द्वारा राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नही ले रहा है लेकिन बिभागीय जिम्मेदार कोटेदारो पर इस तरह मेहरबान है कि शिकायतकर्ता को केवल बुराई ही हाथ लगता और अधिकारी जांच के बिना शिकायतकर्ता को झूठी रिपोर्ट सौपने से नही चूक रहे है।
मामला तहसील क्षेत्र के मवई ब्लाक के बरतरा गांव का है जहा पर बार बार शिकायत के बाद कार्यवाही न आक्रोशित ग्रामीणो ने शनिवार को तहसील पहुंच कर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी से लेकर जिला पूर्तिअधिकारी व मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत भेज कर कार्रवाई की मांग की है गांव निवासी दाऊद अहमद के आलावा निर्मला,राजिया सगीर अहमद,राम प्रकाश,सीता आदि का आरोप है कि कोटेदार रोशनलाल द्वारा राशन नही दिया गया और कहा कि आप लोगो राशन नही मिलेगा क्योकि आप सब फिगर मशीन नही ले रही।साथ ही बताया कि हम लोगो को राशन न मिला तब हम लोग उठान व बितरण को ऑनलाइन चेक किया तो पता चला कि 78 प्रतिशत ही बितरण हुआ बितरण के अनुसार 4 से 5 कुन्टल का स्टाक होना चाहिए लेकिन मौके पर कोटेदार के पास एक कुन्टल ही राशन मिला तब से हम लोग शिकायत कर रहे है लेकिन अधिकारी कान मे जू तक नही रेग रही है।इस बावत मे सप्लाई स्पेक्टर लालमनि ने बताया कि शिकायत मिली है फिगर न लगने वालो को राशन देने के लिए कोटेदार को निर्देशित कर दिया और जल्द ही जाच कर कार्रवाई की जायेगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ