Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसपी कार्यालय में हुआ किशोर पुलिस इकाई व एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की समीक्षा बैठक










अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर ।। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्थापित एसजेपीयू, एएचटीयू तथा थानों पर नामित बाल कल्याण अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुआ ।

              





  पुलिस आफिस से मिली जानकारी के अनुसार गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों, शाखा प्रभारियों से उनके कार्यों में आने वाली समस्याओं तथा संसाधनों की कमी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में भीड़भाड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, टैक्सी स्टैंड एवं छुट्टी होने के समय स्कूलों पर निगरानी करें । प्रभारी एएचटीयू को निर्देशित किया गया कि नेपाल सीमा से जनपद में प्रवेश मार्गों को चिन्हित कर थाना प्रभारियों से सहयोग प्राप्त कर नियमित निगरानी करें तथा मानव तस्करी रोकने हेतु नेपाल सीमा पर जनपद के सीमावर्ती गांवों के निवासियों को जागरूक कर प्रचार-प्रसार करें ।






 गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस को विधि पूर्ण कार्य हेतु सहयोग करें तथा थानों पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी एवं विशेष किशोर पुलिस बच्चों से संबंधित दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने का प्रयास करें । साथ ही कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें । गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी उतरौला मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर कर्मवीर सिंह, प्राची गुप्ता महिला सामाख्या महिला एवं बाल विकास विभाग, तनवीर जहां किशोर न्याय बोर्ड , सुशील कुमार पांडे संयुक्त निदेशक अभियोजन एवं अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के सभी थानों पर नियुक्त विशेष किशोर पुलिस अधिकारी मौजुद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे