ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के कहोबा पुलिस चौकी क्षेत्र के बीरेपुर में चालक टैंकर से पाइप से डीजल निकाल रहा था कि असावधानी वश वह काफी मात्रा में डीजल निगल गया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कहोबा पुलिस द्वारा उसे सीएचसी काजीदेवर पहुंचाया गया, जहांं इलाज चल रहा है। डॉक्टर अमित ने बताया कि स्थिति सामान्य है।
शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे टैंकर चालक हरिश्चन्द पुत्र राम औतार निवासी भवनियापुर थाना सिंधौली जनपद सीतापुर, डीजल टैंकर नम्बर एचआर 57 सी - 2539 लेकर मनकापुर की तरफ जा रहा था। बताते हैं कि दर्जीकुआं-मनकापुर मार्ग पर स्थित बीरेपुर गांव के पास वह टैंकर रोककर उसकी टंकी में पाइप डालकर डीजल निकालने लगा।
बताया जाता है कि मुंह से खीचते समय डीजल उसके पेट में उतर गया, जिससे वह बेहोश हो गया। यह नजारा देखकर सड़क निर्माण कर रहे लेबरों के होश उड़ गये। इसकी सूचना कहोबा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आरक्षी राकेश कनौजिया तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी वाहन से उसे इलाज के लिए सीएचसी काजीदेवर लेकर गये, जहां उसका इलाज चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है। स्थिति सामान्य है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ