Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रूदौली मे विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत










अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे विवाहिता की संदिग्ध हालत मे मौत हो गई पडोसी की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने डायल 100 के
साथ कोतवाली पुलिस को सूचित करते हुए हत्या कर राज छुपाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। 
           





जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के अहिरन पुरवा मजरे बहरास मे शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे गीता उर्फ नीलम आयु 28 वर्ष की संदिग्ध हालत मे मौत हो गई पडोसन शुक्ला देवी की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता रामसागर पुत्र भाईलाल निवासी पूरेपनई मजरे जरायल खुर्द थाना पटरंगा जब बहरास पहुंचे तो लडकी के मरने का कारण पति श्यामबाबू सहित परिजनों से जानकारी
करना चाहा तो लोग गोलमटोल करने लगे जिससे मायके पक्ष से गए लोगों का शक यकीन मे बदल गया और बिना देर किए मृतका के भाई मुकेश कुमार ने डायल 100 व कोतवाल रूदौली को सूचना दी पिता रामसागर ने बताया कि मृतका का बाल विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार श्यामबाबू पुत्र काशीराम के साथ हुआ था शादी के लगभग 10 वर्ष के बाद लडकी का गौना दिया गया था








 तब से दानदहेज को लेकर ससुरालीजनों द्वारा मृतका को पडताडित किया जाता था लेकिन तब भी हमलोग मामले को दबाते और लडकी को समझाते चले आए जबकि मृतका के लगभग 6 वर्ष का एक लडका अनमोल है
उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली प्रभारी रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि मामले की जानकारी है शव को पीएम के लिए भेजा रहा है तहरीर मिली है जांच कर
कार्यवाही की जाएगी 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे