शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र सदर, रामपुरखास, बाबागंज एवं कुण्डा के मतदान केन्द्रों का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र सदर के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान प्रा0वि0 सगरा, प्रा0वि0 सरायखण्डेराय, प्रा0वि0 बड़नपुर, विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास में मॉडल प्राइमरी स्कूल अजगरा, पं0 राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज लालगंज सहित अन्य मतदान केन्द्रों, विधानसभा कुण्डा एवं बाबागंज क्षेत्र अन्तर्गत प्रा0वि0 कुण्डा, मॉडल प्राथमिक विद्यालय मनगढ़ सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किये और वहां पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची व वोटर आई कार्ड के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली व मृतक मतदाताओं के नाम और जो मतदाता ग्रामसभा में निवास नही करते तथा जिनकी लड़कियों शादी हो गयी है उनकी सूची गांव में जाकर तैयार करने के लिये निर्देशित किया।
प्रा0वि0 कुण्डा मतदान केन्द्र पर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति व फर्श आदि की स्थिति ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने ए0बी0एस0ए0 रतन लाल को एक सप्ताह के सम्पूर्ण व्यवस्था में सुधार करने के लिये निर्देशित किया और यह भी कहा कि व्यवस्था में सुधार न होने पर आपके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर पानी, शौचालय, बिजली, रैम्प आदि की व्यवस्था पूर्ण नही है वह एक सप्ताह के अन्दर सम्पूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण कर लें।
जिलाधिकारी ने लालगंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत पं0 राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा बच्चों के साथ रैली में स्वयं प्रतिभाग भी किया। रैली में बच्चों ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से जागरूक करते हुये कहा कि प्रतापगढ़ ने भरी उड़ान, शत् प्रतिशत करें मतदान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, है यह सबकी जिम्मेदारी डाले वोट सभी नर-नारी आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य सहित सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ