सालपुर चौकी क्षेत्र के गोण्डा-उतरौला मार्ग पर हुआ हादसा
एक अन्य घायल, रोडवेज बस पुलिस कस्टडी में
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। शुक्रवार की देर शाम गोण्डा-उतरौला रोड पर रोडवेज बस और बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
गोण्डा उतरौला मार्ग पर कोतवाली देहात की चौकी सालपुर अन्तर्गत सरयू नहर के करीब गड़वलिया के मजरा बेहड़े थाना मोतीगंज निवासी गोली (18 वर्ष) पुत्र देवीदीन अपने मामा के लड़के रोहित (19 वर्ष) पुत्र बाबादीन निवासी ग्राम पंचायत पूरे दयाल मजरा खरहनियां कोतवाली देहात के साथ किसी काम से सालपुर बाजार आया था। घर वापसी में दोनों बाइक से जा रहे थे। दोनों जैसे ही सरयू नहर के पास पहुंचे कि सामने से रोडवेज बस धड़धड़ाती हुई आ गयी। जब तक दोनों कुछ समझ पाते, बस से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी।
हादसा होते देखकर लोग दौड़े और घायलों को उठाया। इसके साथ ही दुर्घटना की सूचना सालपुर पुलिस को दी गयी। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना कर भाग रही बस को रोकने के लिए थाना धानेपुर को सूचना दी। इस पर धानेपुर पुलिस ने बस को रोक कर अपने कब्जे में ले लिया।
सालपुर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच कर बाइक सवार दोनों घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए लेकर गये, जहां डाक्टरों ने गोली को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ