अखिलेश्वर तिवारी/ अवधेश तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार अनेक कार्यक्रम चला रहा है । गत लोक सभा चुनाव 2014 में जिले में जहां इक्यावन प्रतिशत मतदान हुआ था वही इस बार सत्तर से पचहत्तर प्रतिशत मतदान कराने के लिए अनेक कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है । आज जिला मुख्यालय पर मंडलायुक्त ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देवीपाटन मंडल के मंडलआयुक्त महेंद्र कुमार ने जिला मुख्यालय के एमपीपी कालेज से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर लेकर विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चे सम्लित हुए और लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया।
मतदाता रेली में बच्चों ने नारे लगाकर लोगों से मतदान करने की अपील की । कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश , पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद ,एवं बड़ी संख्या में स्कूलों के अध्यापक व जिला स्तरीय अधिकारी विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ