सुनील उपाध्याय
बस्ती । गौर ब्लॉक के उत्तरी सिरे पर स्थित ग्राम पंचायत माझा मानपुर के ग्रामीणो द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार आंदोलन के क्रम में शनिवार को उप जिलाधिकारी हर्रैया शिव प्रताप शुक्ल , क्षेत्राधिकारी हर्रैया राहुल पांण्डेय प्रभारी निरीक्षक गौर संजय नाथ तिवारी, माझा मानपुर गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता करके चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की।
ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों से अवगत कराते हुए बताया कि बेलवरिया चौराहे से गोंडा सीमा तक लगभग 3.5 किमी लंबाई की जर्जर सड़क एंव एप्रोच के निर्माण कराये जाने तथा सड़क की ऊंचाई बढ़ाए जाने की मांग कई बार संबंधित विभाग से की गई ,पर समस्या के समाधान न होते देख ग्रामीणों ने फरवरी महीने में जगह-जगह बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे डाली थी, जिस पर उपजिलाधिकारी हर्रैया ने चुनाव आचार संहिता समाप्त होने पर सड़क निर्माण कराने का लिखित आश्वासन देकर ग्रामीणों को चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की। ग्रामीणों ने चुनाव आचार संहिता समाप्त होने तक आंदोलन को स्थगित कर चुनाव में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र चौधरी, अपना दल के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पटेल, कामरेड राम लौट, प्रधान अशर्फी लाल यादव, बंधू चौधरी, हरिश्चंद्र वर्मा, साधू चौधरी, राजेंद्र यादव, सभाजीत वर्मा, राम बहादुर, गंगाराम वर्मा, रामचरित्र ,गंगा राम निषाद, राम बोध वर्मा, मस्तराम पटेल , राम सुधि चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ