दिल्ली :- (अनीता गुलेरिया) साउथ वेस्ट द्वारका से सटे थाना-छावला पुलिस ने कल लूटपाट-गैंग के बदमाश, कई दिनों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते आ रहे तीनों-लुटेरों को गिरफ्तार किया है,जिनमें से एक का नाम अंकित उम्र (19) जो मेहराम नगर से है, राज कुमार उर्फ गुल्लु उम्र (20) कुतुब- विहार,तीसरे बदमाश का नाम दिलीप कुमार उम्र (18) वह भी कुतुब-विहार का रहने वाला है । गुप्त सूचना के तहत एक बाइक पर तीन-युवक जिनके पास गैर-कानूनी हथियार हैं,लूटपाट करके द्वारका से छावला की तरफ आ रहे हैं ।
तभी छावला-थाना के एसएचओ एश्वीर सिंह ने एक मजबूत-टीम का गठन करते हुए गोयला-डेयरी में बैरीकेट लगाकर तलाशी लेनी शुरू कर दी,जैसे ही बदमाशों को चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकना चाहा तो यह बाइक को तेज गति से घुमाते हुए भागने लगे पुलिस ने मुस्तैदी से पीछा करते हुए बीच रास्ते में दबोचते हुए सभी को गिरफ्त मे ले लिया । एस आई गजेंद्र मीणा,कांस्टेबल-मुकुल Ct रामस्वरूप,ct.परवीन की टीम ने इनके पास से इको-वैन और हरीनगर से चोरी की हुई वैगनार कार, घडी,चार मोबाइल फोन, चुराई गई पुलिस की वर्दी सहित पल्सर-मोटरसाइकिल Dl-9SAA 9612 जो दो दिन पहले ही श्याम विहार फेज-2 से चुराई गई थी, बरामद की है । द्वारका डीसीपी एन्टो-अलफोन्स ने बताया, पुलिस कई दिनों से इन की तलाश में जुटी थी, यह बदमाश-लुटेरे द्वारका व आसपास कई इलाकों में लूटपाट-वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे ।
यह लोग चोरी की हुई इको-वैन लेकर रात को धौला कुआं से चाणक्यपुरी इलाकों में घूमते रहते थे और सवारी को गाड़ी में बैठाकर रास्ते में लूटपाट करते थे,विरोध करने पर बंदूक व चाकू की नोक पर डराकर मारपीट करते हुए सुनसान-रास्ते में फेंक देते थे । अंकित नाम के बदमाश से एक देसी-कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है । पुलिस द्वारा कड़ी व गहन पूछताछ के बाद बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया, 21 मार्च को दिल्ली-कैंट के पास इन्होने डयूटी से वापिस घर जा रहे पुलिस वाले को भी लूटते हूए उसका मोबाइल-पर्स और बैग छीन लिया था,जिसमें पुलिस वाले की यूनिफॉर्म थी । तभी से एक बदमाश-पुलिस की वर्दी पहन कर गाड़ी में बैठ जाता था,इससे यह पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश मे रहते थे ।
इस गैंग का एक मुख्य-आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । जिसका नाम सुनील कुमार उम्र (21) कुतुब-विहार का रहने वाला है । छावला-पुलिस गहनता से छानबीन करते हुए उसकी तलाश में जुटी है । पुलिस ने उसके जल्दी पकडे जाने के आसार जताए हैं । इन लूटेरो ने 22-मार्च को ग्यारह-मुर्ती के पास हाईकोर्ट के एक वकील को लूटपाट का शिकार बनाते उसकी घड़ी,मोबाइल-पर्स और जरूरी कागजात छीन लिए थे । छावला-पुलिस ने 107/19 एफआईआर दर्ज कर द्वारका-कोर्ट में पेश करते हुए इन बदमाशों को जेल की सलाखों के अंदर पहुंचा दिया है । इस तरह पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हूए, इसको आए दिन होने वाली लूटपाट व चोरी की वारदातों मे काफी हद तक निजात मिलने के साथ एक बड़ी कामयाबी बताया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ