अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो।अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत खजुरहट चौराहे के समीप शुक्रवार की सुबह अयोध्या–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर रही एक निजी बस ने सामने से आ रही थ्री- व्हीलर को रौंद डाला।
हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार यात्रियों गम्भीर रुप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बस को अपने मे कब्जे में कर लिया है।
बताया गया कि रामनगर तिराहे से सवारियां भरकर थ्री- व्हीलर चौरेबाजार की तरफ जा रहा था। इस दौरान सुलतानपुर से फैजाबाद शहर तेज रफ्तार से जा रही एक निजी बस दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर रही थी।
इसी बीच बस अनियत्रिंत होकर सामने से आ रही थ्री- व्हीलर व ठेला दुकान को रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर से थ्री- व्हीलर अयोध्या–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित एक गढ्ढे में पलट गई।
इसमें खजुरहट निवासी 18 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र राकेश कुमार, भदेसर निवासी 40 वर्षीय श्रीराम पुत्र शिवपाल, 15 वर्षीय ईशा पुत्री श्रीराम, गंडई, थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर निवासी 62 वर्षीय अलगा देवी पत्नी जियालाय तथा बेनीबाजार जनपद सुलतानुपर निवासी 38 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रघुनाथ गम्भीर रुप से घायल हो गए। बस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों को हल्की फुल्की चोंटे आई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से सभी घायलों को दोंनो गाड़ियों से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। सीएचसी पहुंचने पर डॉ. दीपक ने घायल 18 वर्षीय अरुण कुमार को मृत घोषित कर दिया।
अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। कोतवाल आशुतोष मिश्र ने बताया कि घटनाग्रस्त दोनो गाड़ियों को पुलिस अपने कब्जे में कर ली है। अभी तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है।
तहरीर मिलने के बाद ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। वहीं घटना करने के बाद बस चालक मौका पाकर फरारा हो गया। थ्री- व्हीलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे ने घायलों को यथासंभव मदद का दिलाया भरोसा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ