दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। छपिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालागंज ग्रंट के कोयरीपुर गॉव के खेल मैदान में आयोजित कोयरीपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के द्वारा शुक्रवार को किया गया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन पर अपने संबोधन में पंडित सिंह ने खेल प्रेमियों और लोगो से कहा कि खेल का आयोजन होने से आपस में प्रेम बढ़ता है। खेल युवाओ के लिए पढ़ाई की तरह बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से खेल के आयोजन से नवयुवकों में खेलने की भावना जागता है। ग्रामीण युवाओं में भी खेल की अच्छी प्रतिभा छिपी होती है उसे उजागर करने के लिए खेल का आयोजन जरूरी है।
ओपनिंग मैच चौधरी क्रिकेट क्लब नबाबगंज और घनश्यामपुर स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। नबाबगंज की टीम ने पहले टॉस जीतकर 8 ओबर में मात्र 72 रन ही पूरे विकेट खोकर बना पाया। इसके जवाब में घनश्यामपुर स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 7 ओबर में 6 विकेट के नुकसान पे 73 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
मैन ऑफ दी मैच रहे नौशाद इस मौके पर रंजीत सिंह,तरुण पटेल, राम सिंह,संदीप वर्मा, प्रिंस यादव,सपा नेता अतीतानंद उर्फ पहलवान त्रिपाठी, विक्की मिश्रा,अशोक सिंह,शहजाद अली,बब्बू सिंह,सुशील पाण्डेय,हेमंत पाण्डेय,सोनू पासवान,लालजी पाण्डे,पवन त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, मुबारक अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ