अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। 54 लोकसभा फैजाबाद ने प्रत्याशी निर्मल खत्री के बिजय श्री दिलाने को अयोध्या पहुंची
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहा कि बीजेपी सरकार में आवाज दबाई जा रही हक के लिए प्रदर्शन करने पर लाठियां मारी जाती है 5 सालों में देश कर्ज में डूब रहा ।
महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं और जीएसटी व नए कानूनों से उद्योग बंद कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की पीड़ा को कोई सुनने वाला नहीं है जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आपको धोखा दिया।बीजेपी सरकार किसान विरोधी है गढ्ढा मुक्त सडक को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सड़कों में अभी भी गड्ढे हैं हमारे देश मे नौजवान बेरोजगार है बीजेपी सरकार ने नौकरियां नहीं दी पीएम गांव-गांव नहीं घूमे तो लोगो का दर्द क्या जाने।
श्रीमती गांधी ने केंद्र को जुमले वाली सरकार बताते हुए कहा अभी तक किसी के खाते में 15 लाख भेजने को भी जुमला बताया कहा पीएम मोदी का सिर्फ प्रचार ही लम्बा-चौड़ा है’।मैंने सोचा था कुछ काम भी करते होंगे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मेरिका,जापान, गये और किसी के गांव नहीं गये पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी का सीधा हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार का दिल काला है उद्योगपतियों को अमीर बनाने में लगे हैं कांग्रेस ने मनरेगा योजना बनाई थी बिपक्ष में बैठकर मनरेगा का विरोध किया गया’ 6-6 महीने का मनरेगा का पैसा रोका गया रोजगार छीनकर ठेकेदारों को दिया गया और हमारी सरकार बनी तो 72000 सालाना से गरीबों को लाभ होगा न्यूनतम आय गारंटी योजना लाएंगे कम से कम 72000 का फायदा होगा गरीबों को मदद करने वाली पार्टी कांग्रेस बीजेपी ने उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ करती है बीजेपी आपको कमजोर कर रही है संस्थाओं पर बीजेपी कब्जा कर रही है जनता की आवाज सुनने की शक्ति होती है बीजेपी में सुनने की शक्ति नहीं बीजेपी ने सिर्फ सपने दिखाए ।
कांग्रेस ने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी सत्य और अहिंसा से स्वतंत्रता मिली सत्य को कोई खत्म नहीं कर सकता मैंने सत्य देखा है किसानों की आंखों में सत्य देखा है चौकीदार अमीरों को होता है, गरीबों का नहीं’गरीब के घर में सत्य देखा है आपके जीवन में परिवर्तन नहीं, यही सत्य है’वोट सोच समझकर कीजिएगा झूठ को बढ़ावा देंगे, तो नुकसान होगा आप लोगों ने नेताओं को बहुत बड़ा कर दिया आप नेता न बनाते तो ये नेता नहीं बनते आपके खून-पसीने से देश बना है उनको वोट दीजिए, जो आपको जिताए देश और संविधान को बचाने वाला चुनाव है। इस अवसर बड़ी संख्या मे काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ