Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरुण चेतना ने की मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली व् संगोष्ठी






शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़: मतदान से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है. “पहले मतदान-फिर जलपान”  के तहत आगामी 12 मई को हम सभी मतदाताओं को सबसे पहले अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान करना जरूरी है. 
        



उक्त विचार तरुण चेतना संस्थान द्वारा आज स्कूल परिसर रमईपुर दिशिनी में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में विधान सभा पट्टी के स्वीप नोडल आफिसर डा० सालिक राम प्रजापति ने व्यक्त किया. श्री प्रजापति ने कहा कि मतदान के समय वोटर कोई भी फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखा कर मतदान कर सकता है. उन्होंने बताया कि यदि किसी वयस्क का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है तो एक सप्ताह पूर्व भी आनलाईन अपना नाम दर्ज करा सकता है. डा० प्रजापति ने सभी वर्तमान व् पूर्व जन प्रतिनिधियों सही समाज सेवियों का मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया.
      





इस अवसर पर संस्था के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि मतदान करना देश के सभी नागरिकों का संविधान प्रदत्त अधिकार है, जो देश का भविष्य तय करता है. हम सबको मतदान अवश्य करना चाहिए. श्री अंसारी ने सभी लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर स्थानीय बीयलओ० बाल मुकुंद ओझा ने मतदाता जागरूकता अभियान को अपना पूरा समर्थन देते हुए ने कहा कि मतदान के लिए लोगों को हम सब जागरूक करें क्योंकि पिछली बार की अपेक्षा हमें मतदान प्रतिशत को आगे बढ़ाना है ,
और वह तभी संभव है, जब लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। शत प्रतिशत मतदान की अपील के साथ कार्यक्रम का सञ्चालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीयलवी० मो० समीम ने किया. अंत में फसल समन्वयक श्याम शंकर शुक्ल ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया.          
        





कार्यक्रम के अंत में उप राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मुन्नी बेगम द्वारा सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में लेखपाल रणविजय सिंह, कोमल जाटव, श्याम बहादुर मौर्य, स्वाती गिरी व् आलोक शुक्ल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर मतदाता जागरूकता प्रचार-वाहन के द्वारा ईवीयम व् वीवीपैड के बारे में फिल्म भी दिखाई गयी.   
           





कार्यक्रम के पूर्व महिलाओं व् स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. यह जागरूकता रैली पेट्रोल पम्प से पृथ्वी गंज बाजार होते हुए भ्रमण किया.  रैली में महिलाओं व् बच्चों ने “सारे काम छोड़ दो-पहले जाकर वोट दो” व् “हम सब ने यह ठाना है – शत –प्रतिशत मतदान कराना है” आदि के नारे लगाए गए. इस मतदाता जागरूकता रैली में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्नी बेगम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटे दुबे, तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी, स्थानीय बीयलओ० बाल मुकुंद ओझा, पीयलवी० मो० समीम, श्याम शंकर शुक्ल, पूर्व उप ब्लाक प्रमुख सीता राम वर्मा, शिव कुमारी तिवारी, शकुंतला, नीरज गुप्ता, रीना यादव, बदरुन्निशा  सहित अनेक महिलायें व् बच्चे शामिल रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे