बस्तीः बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद बस्ती लौटे तो पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह जगह फूल मालाओं से उनका किया। जनपद के प्रवेश द्वारा घघौवा पुल से स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो बस्ती शहर व पार्टी कार्यालय तक जारी रहा। विक्रमजोत, छावनी, हरैया, गोटवा, फुटहिया, बडेवन, रोजबेज, गांधी नगर, कम्पनीबाग, पुराना डाकखाना सहित दर्जनों जगहों पर हरीश के समर्थक फूल माला लेकर उनका इंतजार करते दुखे गये। हरीश द्विवेदी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ एवं पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझ पर दोबारा भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
एक सांसद के रूप में पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान मुझसे अधिक से अधिक जितना हो सका उतना विकास कार्य किया है। बस्ती को पिछड़ेपन के कलंक से मुक्ति दिलाने के लिए अनेक कार्य किए गए हैं और कई कार्य भी प्रस्तावित भी है जो अगले कार्यकाल में पूरे होंगे। उन्होने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगाकर बस्ती की आवाज को दोबारा दिल्ली तक बुलंद करने का कार्य करेगी। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर सिपाही पूरी निष्ठा और ईमानदारी से गांव गांव घर घर में तैनात है।
कार्यकर्ताओं के बलबूते पर बस्ती लोकसभा चुनाव जीतकर हम पार्टी को एक जुझारू और कर्मठ सांसद देगे। स्वागत करने में मुख्य रूप से बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, विधायक, रवि सोनकर, विधायक अजय सिंह, अरविन्द पाल, अभिनव उपाध्याय, आलोक पांडेय, दिलीप पांडेय, तारक जयसवाल, प्रमोद पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, नितेश शर्मा, अमृत कुमार वर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव काजू सहित हज़ारो कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ