Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कहोबा पुलिस ने अवैध शराब व भट्ठी के साथ दो कारोबारियों को दबोचा










 यूरिया, नौसादर, फिटकरी समेत शराब बनाने की अन्य सामग्री बरामद
 चौकी क्षेत्र में किसी भी दशा में नहीं बनने दी जाएगी शराब : चौकी इंचार्ज
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। कहोबा चौकी पुलिस अवैध रूप से बनायी जा रही कच्ची शराब के विरूद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध रूप से शराब का निर्माण कर रहे दो कारोबारियों को दबोच लिया। मौके से 20 लीटर शराब, यूरिया, नौसादर आदि सामग्री बरामद करने के साथ ही दो भट्ठी तथा पांच कुंतल लहन नष्ट किया गया।







       मंडलायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोतीगंज थाने की कहोबा पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। अब तक दर्जनों शराब कारोबारियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इसी क्रम में गुरूवार को सुबह कहोबा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चौकी क्षेत्र के दनौवा गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी श्याम निवास राय हमराही मुख्य आरक्षी संजीत कुमार सिंह व आरक्षी किशन कुमार के साथ दनौवा गांव में पहुंचे और मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर दबिश दी तो अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बनाते हुए दो व्यक्तिय पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर दबोच लिया गया।






      कहोबा चौकी प्रभारी एसएन राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः गोदानी उर्फ जय प्रकाश पुत्र राम सुरेश व सुमेरे पुत्र खुशी निवासीगण दनौवा, चौकी कहोबा थाना मोतीगंज जनपद गोंडा बताया। उन्होंने बताया कि मौके पर शराब बनाने की दो फैक्ट्री व पांच कुंतल लहन नष्ट किया गया तथा दोनों व्यक्तियों के पास से 20 लीटर निर्मित अवैध कच्ची शराब के साथ ही 3 किलोग्राम यूरिया, एक किलोग्राम नौसादर व आधा किलोग्राम फिटकरी बरामद की गई। चौकी प्रभारी श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आबकारी अधिनियम की धारा 60 / 60 (2) व आईपीसी की धारा 272 के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।





 उन्होंने बताया कि अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा। चौकी क्षेत्र में कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश का अक्षरशः पालन करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे