शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | पर्यावरण सेना द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से शिवगढ़ ब्लॉक के बभनमई प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रीन वोटिंग अभियान का शुभारंभ पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रान्तिकारी ने किया।रैली में शामिल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने वोट जरूर दें।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।का नारा लगाते हुए सभी को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। अवसर पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी ने ग्रीन वोटिंग अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत 'बटन दबाओ पेड़ लगाओ-लोकतंत्र व सृष्टि बचाओ' के तहत लोगों को वोट देने के साथ ही इस अवसर पर एक एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत मजबूत होगा और पर्यावरण संरक्षण का भी कार्य होगा। इस मौके पर देवेश त्रिपाठी, नीतू देवी, सुनील कुमार, रमेश कुमार, ज्ञानेंद्र मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ