शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | "होनहार वीरवान के होत चिकने पात" कहा गया हैं कि यदि कुछ कर गुजरने का जज्बा और सोच हो तो मंजिल दूर नहीं होती यानी असफलता कभी हरा नहीं सकती, यदि आपका सफल होने का संकल्प मजबूत है। यही चरितार्थ कर दिखाया है जिले के पट्टी तहसील क्षेत्र के सेतापुर गॉव निवासी स्व• रामसेवक चौरसिया के पुत्र विनोद कुमार चौरसिया ने जो कठिन, परिश्रम लगन के बदौलत आज यूपी एच जेएस 2018 में बाजी मारते हुए 12 वीं रैक हासिल कर अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर चयनित हुए है |
इनकी पत्नी श्रीमती मंजू चौरसिया वर्तमान में एसीजेएम गाजियाबाद के पद पर कार्यरत है | बता दें कि अभी तक विनोद कुमार चौरसिया दिल्ली के एनसीटी के सरकार में सरकारी वकील के रूप में पटियाला हाउस कोर्ट में कार्यरत थे |यूपी एच जेएस 2018 में चयन की खबर जब बेल्हा पहुची तो जिला मुख्यालय के अधिवक्ता खुशी से झूम उठे |
इस दौरान अधिवक्ता राकेश चौरसिया के अगुवाई मे अधिवक्ताओं ने एक दूसरे का मुह मीठा कर खुशी जताई है |अधिवक्ताओं ने कहा कि विनोद चौरसिया द्बारा किए जा रहे निरन्तर प्रयास में मिली कामयाबी से जिले का सम्मान बढा है |इससे जूनियर अधिवक्ताओं को सीख लेकर कार्य करने की आवश्यकता है |
इस दौरान अधिवक्ता राकेश चौरसिया के अगुवाई मे अधिवक्ताओं ने एक दूसरे का मुह मीठा कर खुशी जताई है |अधिवक्ताओं ने कहा कि विनोद चौरसिया द्बारा किए जा रहे निरन्तर प्रयास में मिली कामयाबी से जिले का सम्मान बढा है |इससे जूनियर अधिवक्ताओं को सीख लेकर कार्य करने की आवश्यकता है |
इस दौरान दीनानाथ मिश्र एडवोकेट , जूबाए के प्रशासन मंत्री अनूप शुक्ला , प्रकाशन मंत्री अत्री पाण्डेय, तहसील बार सदर के पूर्व मंत्री शिवेश शुक्ल , सच्चिदानंद दुबे, विजय पांडेय ,देवेंद्र त्रिपाठी,उमेश नारायण ओझा, राजकुमार सिंह, ओमप्रकाश तिवारी ,योगेश सिंह, इशांत उपाध्याय ,आशुतोष सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ