अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में श्री बालाजी महाराज का जागरण एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंगलवार शाम चंद्र प्रकाश राइस मिल उतरौला रोड भगवतीगंज में द्वितीय वर्ष श्री मेहंदीपुर बाला जी महाराज का विशाल भंडारा व विशाल जागरण आयोजित किया गया । भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया तथा बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे जागरण कार्यक्रम को सुनकर पुण्य अर्जित किए ।
आयोजक मंडल के रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने बताया कि बालाजी सरकार के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे । बालाजी परिवार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बालाजी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया । जागरण में प्रयागराज से जूही सिंह, दिल्ली से मास्टर गगनदीप, गोंडा से पंडित शिवा व फैजाबाद से कुमार अंकित ने बालाजी सरकार के भजन प्रस्तुत किए ।
बालाजी महाराज के भक्ति से सराबोर रसभरे भजनों का श्रद्धांलु पूरी रात आनंद लेते रहे । महिला पुरुष तथा बच्चे बालाजी के भजनों पर झूमे व आनंद लेते रहे ।जागरण में दिल्ली की नृत्य नाटिका के भजन पर श्रद्धांलुओ ने खूब जय कारे लगाए ।
कार्यक्रम मे बहुत ही अच्छी तथा मनमोहक झांकियां राधा कृष्ण, शिव पार्वती व बजरंग बली सहित कई सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गयीं जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव, श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, लोकसभा बसपा के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के पुत्र समर जावेद, निर्मल कुमार पांडे, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, बबलू गुप्ता, ताराचंद अग्रवाल, सुनील गुप्ता, सोनू गुप्ता, अन्नु चौहान, अमित केशावानी, प्रशांत गुप्ता, सूरज अग्रवाल, महेन्द्र केसरवानी, अनूप गुप्ता, बद्री साहू, गंगा शर्मा, लकी कमलापुरी, सुशील कसौधन, संतोष कसौधन व राजन वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया कथा जागरण कार्यक्रम का आनंद उठाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ