वासुदेव यादव
अयोध्या। श्याम क्लब के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति बुढ़वा मंगल के अवसर पर असर्फी भवन निकट विराट राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा दिल्ली बिहार सहित यूपी के विभिन्न जनपदों के सैकड़ों पहलवान शामिल रहे। कुश्ती का शुभारंभ पहलवानों का हाथ एक-दूसरे से मिलवा कर अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने आरंभ किया।
इस कुश्ती दंगल के आयोजक श्याम क्लब अध्यक्ष पहलवान बाबा घनश्याम दास जी पहलवान ने बताया कि यहां पर बुढ़वा मंगल पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य स्तरीय विराट दंगल का आयोजन किया गया। सबसे बड़ी कुश्ती 15 मिनट एक तीस हजार रुपये का हुआ। जिसमें बनारस के सनी ने गोरखपुर के संदीप को 3 मिनट के अंदर ही पठखनी देकर ए इनाम अपने नाम कर लिया और दर्शकों का दिल जीत लिया।
जबकि वहीं दूसरा 11 हजार रुपये इनाम का कुश्ती पहलवान नंदिनी नगर पीजी कॉलेज गोंडा के रोहित मान सिंह पहलवान और हरियाणा के बब्लू पहलवान के मध्य 10 मिनट तक हुआ जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहा। गोरखपुर के मनजीत अयोध्या के सुनील के मध्य जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें सुनील ने मनजीत को चित किया। नंदिनी नगर के आसाराम यादव और जौनपुर के धीरज के मध्य मुकाबला काफी शानदार रहा। इस में आसाराम ने धीरज को चित कर जीत हासिल की। बनारस के लक्ष्मण और गोरखपुर के सिकंदर के मध्य वी 4000 का इनामी कुश्ती हुआ। जिसका समय 3 मिनट रहा । इसमें लक्ष्मण ने सिकंदर को पट खनी देकर जीत हासिल की।
इसके अलावा लगभग दर्जनों पहलवानों ने अखाड़े पर अपने कुश्ती का हुनर दिखाएं ।
दंगल के आयोजक पहलवान बाबा घनश्याम दास आए सभी अतिथियों साधु-संतों व शुभचिंतकों का माला पहनाकर साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया।
कुश्ती में रेफरी की भूमिका कोच प्रेमचंद यादव ने निभाया। जबकि कमेंट्री का दायित्व पवन ने संभाला। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सपा नेता मो. महफूज अहमद वारसी ने भी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया तथा अतिथियों का स्वागत सम्मान किए ।
बाबा घनश्याम दास जी ने बताया कि कार्यक्रम में अधिकारी राज कुमार दास, महन्त राम कुमारदास, महन्त अवधेश दास, महन्त सन्त गोपाल दास, महन्त मैथिली रमण शरण महन्त राम शरण, ठेकेदार रमेश सिंह महन्त अर्जुन दास श्याम जी अंजनी शरण आलोक सिंह पार्षद उमेश यादव विजय वर्मा श्री चंद्र यादव अरुण निसाद भाजपा नेता अभिषेक मिश्रा उपेंद्र दास मोहम्मद शोएब खान प्रिंस दास प्रिएस दास धीरज भाई पुजारी रमेश दास महबूब अली पुरुषोत्तम वर्मा मिश्रीलाल वर्मा विजय वर्मा अंजनी गर्ग आदि शामिल रहे। इसमे सभी अयोध्या के संत महंत मित्र शुभचिंतकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कुश्ती आयोजक पहलवान घनश्याम दास जी ने शासन-प्रशासन अतिथियों व पहलवानों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए दंगल सकुशल संपन्न होने पर सभी के प्रति सहृदय आभार ज्ञापित किए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ