अमरजीत सिंह
अयोध्या:सामान्य लोक सभा 2019 के चुनाव को लेकर लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए चुनाव आयोग द्दारा गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम के फ्लाइंग मजिस्ट्रेट मोलहू व टीम प्रभारी रणजीत सिंह यादव के नेतृत्व पुलिस टीम के साथ रुदौली कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई।
लोग अपनी अपनी गाड़ियों को लेकर इधर उधर भागने लगे।यह अभियान लोक सभा 2019 के चुनाव को लेकर लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत चलाया गया जिसमें चार पहिया वाहनों को रोककर उसकी सघन तलाशी ली गई और वाहनों की डिग्गी खोलकर उसकी सघन तलाशी ली गई अवैध रूप से वाहनों में लगी काली फ़िल्म को भी उतारा गया और संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी भी सघन तलाशी ली गई।
इस सम्बंध में फ्लाइंग स्क्वाड टीम के प्रभारी रणजीत सिंह यादव ने बताया की यह अभियान 2019 के हो रहे सामान्य लोक सभा चुनाव के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर चलाया जा रहा है उसी के तहत रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बिगिनिया पुल और रुदौली पौशाला व् उसके बाद यह सघन चेकिंग अभियान भेलसर चौराहा पर चलाया गया जिसमें कई चार पहिया गाड़ी वाहनों में अवैध रूप से लगी काली फ़िल्म निकलवाई गई और वाहनों की डिग्गी खोलकर सघन तलाशी ली गई और उसके अलावा संदिग्ध लोगों को भी रोककर उनकी सघन तलाशी ली गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ