संजय कुमार यादव
मसकनवा, गोण्डा। पूर्व मंत्री और गोण्डा लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंंडित सिंह ने मंगलवार को गौरा विधानसभा के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से विकास के लिए वोट देने की अपील की।
गौरा विधानसभा क्षेत्र के मसकनवा कस्बे के साथ ही उन्होंने भवाजीतपुर ग्रामसभा के हरिजन कालोनी, घनश्यामपुरग्रंट पूर्व प्रधान पहलवान तिवारी, खालेगांंव प्रधान गंगाराम यादव, पटखौली प्रधान गुड्डू सिंह, महुलखोरी पूर्व प्रधान शंकर यादव, तिरुखाबुज़ुर्ग प्रमुख प्रत्याशी अशोक सिंह, सेक्टर प्रभारी संगवा रमेश सिंह, प्रधान रिंटू सिंह, तालगंज प्रधान दिलीप वर्मा, बेलाहरी प्रधान परमानंद, तेजपुर पूर्व प्रधान राकेश सिंह, मंडफ रमेश सिंह, नरायनपुर प्रधान अभय श्रीवास्तव के गांवों का दौरा किया। उनके साथ युवा सपा नेता विक्की मिश्रा, हेमंत पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, आरटी वर्मा, सुरजीत वर्मा, रामसुभावन वर्मा, रहम अली कादरी, सुशील पाण्डेय, बादल सिंह, सपा नेता शहजाद, पूर्व प्रधान मोहम्मद हसन, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी इस्माइल, शाहिद नेता आदि मौजूद थे।
पंडित सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी हिंदू मुसलमान की राजनीति नहीं करती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी सिर्फ विकास की बातें करते हैं और विकास के साथ ही किसानों, गरीबों, मजलूमों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ ही सर्व समाज की बेहतरी के बारे में सोचते और योजनाएं बनाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में अखिलेश जी ने प्रदेश में विकास की नयी इबारत लिखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गोण्डा लोकसभा क्षेत्र की हालत देखकर रोना आता है। टूटी फूटी जर्जर सड़कें विकास के दावे को मुंह चिढ़ा रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ