मोहम्मद इरफान
करनैलगज, गोण्डा। चोर को रंगे हाथ पकड़ना भी दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन्हीं के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर दिया है।
मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के चकरौत चौराहे का है। यहां के निवासी रामकुमार प्रजापति ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि चकरौत चौराहे पर कई वर्षों से उसकी सरसों की पेराई करने की मशीन लगी है। बीते दो माह में करीब 10 बार चोरों ने उसकी खली की चोरी की थी जिससे वह रात्रि के समय चौराहे पर स्थित मशीन के पास सोने लगा। सोमवार की देर शाम वह बगल के पालेशर पर महेश नाम के युवक के साथ बैठा था।
इसी बीच एक व्यक्ति आया और खली की चोरी करने लगा। दोनों ने शोर मचाते हुए चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया और डायल 100 को फोन से सूचित किया। करीब आधा घण्टे बीत गए लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसी बीच चोर के परिवार के लोग पहुंचे और बल पूर्वक उसे छुड़ाकर दोनों को मारने लगे। वह जान बचाकर घर में घुस गया। चौराहे के लोगों के हस्तक्षेप पर चोरी के आरोपी पक्ष के लोग गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पकड़ने वाले लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी जिससे उसकी तरफ से ही एनसीआर दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ