Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अखंड भारत का बंटवारा तथा कश्मीर की समस्या कांग्रेस की देन : गोवर्धन भाई










अखिलेश्वर तिवारी /वेद प्रकाश मिश्र 

बलरामपुर ।। लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनाव के छठवीं चरण में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होना है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज विजय संकल्प सभा करके अपने कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह व जोश का संचार किया । साथ ही मुख्य अतिथि गुजरात प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री यूपी के प्रभारी गोवर्धन भाई पटेल ने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में दद्दन मिश्रा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।




 उन्होंने कांग्रेस व सपा-बसपा पर तीखा प्रहार करते हुए देश के लिए घातक बताया । उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी । विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने सपा बसपा तथा कांग्रेश को स्वाहा करने का आवाहन करते हुए कहा जिस प्रकार महायज्ञ के बाद पूर्णहुति  में तमाम कुरीतियों राक्षसों तथा बुराइयों की आहुति डालकर स्वाहा किया जाता है उसी प्रकार 2019 के चुनाव में कांग्रेस सपा बसपा का स्वाहा किया जाना है ।

                     जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के अंतर्गत आता है और जिले की 3 विधानसभा तथा श्रावस्ती जिले की 2 विधानसभा मिलाकर संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती बनाया गया है । आज बलरामपुर जिला मुख्यालय के तुलसी पार्क में आयोजित विजय संकल्प सभा के दौरान एक ओर जहां प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने विरोधियों को रावण की संज्ञा दी वहीं मोदी को देश का सबसे बड़ा हितेषी बताया । उन्होंने सपा बसपा तथा कांग्रेस को स्वाहा करने का भी आवान किया ।






 उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस प्रकार महायज्ञ के बाद पूर्णाहुति मैं तमाम बुराइयों, राक्षसों व कुरीतियों के समूल विनाश के लिए आहुति दी जाती है उसी प्रकार 2019 के चुनाव में कांग्रेश सपा बसपा तथा तमाम विरोधियों की आहुति देकर समूल सफाया करना है । उन्होंने बसपाये नमः स्वाहा, कांग्रेसाये  नमः स्वाहा तथा विरोधीआए नमः स्वाहा कह के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया । मुख्य अतिथि यूपी के प्रभारी गोवर्धन भाई पटेल झड़फीया ने कहा कि भारत में आतंकवाद अलगाववाद हिंदू मुस्लिम वाद सहित तमाम फसाद की जनक कांग्रेस पार्टी है । कांग्रेस के नेता जवाहरलाल नेहरू ने ही इन तमाम समस्याओं को जन्म दिया था ।







 उस समय सरदार वल्लभभाई पटेल की बात मान ली गई होती तो आज इतनी सारी समस्याएं देश में नहीं होती और अखंड भारत अखंड ही रहता । कांग्रेस की ही देन है कि आज देश की दो भुजाएं पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के रूप में अलग अलग है और वही समस्या की जड़ भी हैं । उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी आजादी के समय से ही कुर्सी हथियाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रही है । आजादी के बाद कांग्रेस के नेता जवाहरलाल नेहरू ने कुर्सी के लिए देश का बंटवारा करवा दिया था  ।राहुल गांधी भी उन्हीं के वंशज हैं और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो फिर वह पीछे कैसे रहेंगे । कुर्सी के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहेंगे चाहे देश का नुकसान ही क्यों ना हो । राहुल गांधी द्वारा गरीबों को ₹6000 मासिक देने की घोषणा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने भी देश से गरीबी हटाने का नारा दिया था परंतु आज तक वह पूरा नहीं हो पाया । राहुल गांधी ने कभी सोचा है कि केवल कह देने से समस्याएं दूर नहीं होती  ।उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी बनेंगे और भाजपा 2014 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी । इसलिए आप लोग भी बलरामपुर के प्रत्याशी दद्दन मिश्रा को जीता कर लोकसभा में भेजें । दद्दन मिश्रा को भाजपा का प्रत्याशी मंच से घोषित करने के बाद अब टिकट को लेकर लगाए जा रहे कयास लगभग समाप्त हो गए हैं । गोवर्धन भाई पटेल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के काफी करीबी माने जाते हैं और वह यूपी के प्रभारी बनाए गए हैं । उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से मंच से प्रत्याशी के रूप में दद्दन मिश्रा के पक्ष में मतदान करने की अपील से टिकट को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों  पर विराम लग गया है । अब सिर्फ प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा ही शेष रह गई है । सभा के दौरान सदर विधायक पलटू राम ने सभी कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह भरते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में हमें मोदी जी के हाथों को और ज्यादा मजबूत करना है ।






 देश में आगामी सरकार मोदी जी के नेतृत्व में ही बनेगी परंतु उसमें हमारा भी योगदान रहे यह अब हमें सोचना है । तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि सभी लोग पूरे मनोयोग से मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए लग जाए । गैसड़ी के विधायक शैलेश सिंह शैलू ने तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सभी के लिए कार्य किया है । सांसद तथा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी जाति धर्म के लिए समान रूप से कार्य किए हैं । निशुल्क बिजली व फ्री गैस चूल्हा प्रदान करके महिलाओं को समस्याओं से निजात दिलाई है । जनकल्याण कार्यों को जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा को जिताने के लिए और अपने समर्थन में वोट  मांगने की अपील की ।  विधानसभा इकौना क्षेत्र से विधायक राम फेरन पांडे ने कार्यकर्ताओं से जन जन तक मोदी सरकार के योजनाओं को पहुंचाने की अपील की । कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष शंकर दयाल पांडे, प्रभारी रमाकांत तिवारी, बलरामपुर भाजपा के महामंत्री अजय सिंह पिंकू, प्रदीप सिंह, श्रावस्ती लोकसभा प्रभारी रामसुंदर चौधरी सहित तमाम नेताओं ने भी अपने संबोधन में मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का गुणगान किया तथा कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह भरने का प्रयास किया । कार्यक्रम में भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, युवा नेता अपूर्व सिंह, वरुण सिंह मोनू, सरदार परमजीत सिंह, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी, स्वाति तिवारी, रंजना पांडे, कुसुम चौहान, ललिता तिवारी व झूमा सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता वाह थानी लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे