अलीम खान
अमेठी का एक परिवार सांसद राहुल गांधी के खिलाफ उतर आया है। पुराने कांग्रेसी सुल्तान के बेटे हाजी हारुन ने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुना व लड़ने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि, राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया, केवल वोट लिया है।
लोकसभा चुनाव: भाजपा के 28 उम्मीदवार तय; अमेठी में फिर स्मृति v/s राहुल, मोदी काशी से ही लड़ेंगे
देश के मुसलमानों का कांग्रेस से हुआ मोहभंग
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से उतरने वाले नेता हाजी हारुन ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाती रही। आज मेरा ही मोह भंग नहीं हुआ, पूरे देश के मुसलमानो का मोह भंग हो चुका है कांग्रेस से। हर जगह उसकी हिस्सेदारी के हिसाब से उसका प्रतिनिधत्व नहीं मिल रहा है। आबादी के हिसाब से टिकट नहीं मिल रहा है। जब हमारी कम्युनिटी का आदमी संसद में नहीं पहुंचेगा तो उसके लिए कौन लड़ाई लड़ेगा? ये लोग कहते हैं मुसलमान के पास मजबूरी है जाएगा कहां? वोट देगा मजबूरी में कांग्रेस को। ये अब चलने वाला नहीं है। हाजी हारुन ने दावा किया कि, अमेठी क्षेत्र में हमारी कम्युनिटी का पांच लाख से ऊपर वोट है। अबकी झंडा मेरा ही फहरेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ