ए. आर. उस्मानी
गोण्डा जिले में अपराधी साइलेंट किलिंग की वारदात को आये दिन अंजाम दे रहे हैं और पुलिस जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। ताजा मामला जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी पुरवा गांव का है, जहां डेढ़ महीने पहले 40 वर्षीय राजेश अपने ससुराल गया हुआ था, लेकिन वह वापस नहीं आया। इस पर घर वालों ने युवक के ससुराल जाकर पता लगाया तो बताया गया कि वह उसी दिन यहां से चला गया था। इसकी लिखित शिकायत परिजनों ने पुलिस से की लेकिन इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी तक नहीं दर्ज की और न ही युवक को तलाशने का प्रयास किया। इसके बाद परिजन न्याय के लिए दर-दर ठोकर खाने पर मजबूर थे।
इसी बीच कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित टेढ़ी नदी के पास चरवाहे अपने मवेशियों को चरा रहे थे, तभी बदबू आना शुरू हो गया। जब बदबू की जगह करीब से देखा जा कर देखा तो युवक का नरकंकाल पड़ा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल के साथ मोबाइल, बेल्ट व कपड़ा बरामद किया और परिजनों ने इसकी गुमशुदा राजेश के रूप में पुष्टि की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को आगे की कार्यवाही का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजेश की हत्या की गई है और नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ