एसपी के आदेश पर सर्विलांस टीम कर रही पड़ताल
ब्यूरो रिपोर्ट
गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के छात्र श्रेयांश द्विवेदी को एक लड़की के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर बदनाम किया जा रहा है। छात्र नेता की इस शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र का है। लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के छात्र नेता श्रेयांश द्विवेदी का आरोप है कि फेसबुक पर एक लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर उसे बदनाम किया जा रहा है। उसका कहना है कि वह एक सम्मानित परिवार से है और एलबीएस कॉलेज का छात्र है।
इसके साथ ही छात्र संघ का चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा है। पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दिए गए शिकायती पत्र में छात्र श्रेयांश द्विवेदी ने कहा है कि वह एलबीएस डिग्री कॉलेज का विद्यार्थी है। किसी ने फेसबुक पर उसकी फेक आईडी बनाकर कॉलेज के बाहर लगी उसकी होर्डिंग की फोटो लगा दी है और उस पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
उसका कहना है कि वह संभ्रांत परिवार का है तथा छात्र राजनीति करता है। किसी ने सुनियोजित साजिश के तहत फेसबुक पर फेक आईडी के जरिए उसे बदनाम करने की कोशिश की है। छात्र श्रेयांश के आग्रह पर पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस को मामले की जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके अनुपालन में पुलिस ने गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच सर्विलांस टीम को सौंपी गयी है। फेक आईडी का स्क्रीन शॉट निकलवाया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ