अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो।योगी की सरकार में नहीं रुक रहा महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला पुलिस भी खडे किया हाथ प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन ऐसी घटनाएं ना होती हो। एक तरफ तो प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा का दम भर्ती हुई नजर आ रही है
लेकिन दूसरी तरफ महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा और यही नहीं जब पुलिस से शिकायत की जाती है तो उसे उल्टा डरा धमकाकर वापस भेज दिया जाता है
ऐसा ही कुछ मामला कोतवाली रुदौली क्षेत्र मे देखने को मिला।पीड़ित महिला ने जब कोतवाली रुदौली में पति ससुर व जेठ के खिलाफ नामजद तहरीर दी।लेकिन मित्र पुलिस ने उसे यह कहकर वापस भेज दिया गया कि जांच करके कार्यवाही की जाएगी परंतु घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
घटना 13 मार्च की बताई जा रही है पीड़िता ने बताया कि मै पिता के साथ जब कोतवाली में पहुंची तो कोतवाल ने उल्टा उन्हें ही डांटना शुरू कर दिया धमकाते हुए कहा कि अगर किसी पत्रकार ने इस मामले में कोई पूछताछ की तो तुम्हें लॉकअप में डाल दूंगा यह है।
तभी से भयभीत पीडिता अपने पिता के साथ प्रदेश की मित्र पुलिस का हाल बया कर रही है ऐसे मे यह कहना गुरेज नही है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ही अपराधियों को संरक्षण दे रही इस सम्बन्ध मे कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मामला पति पत्नी के बीच का है दोनो का मामला न्यायालय मे बिचाराधीन है आरोप गलत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ