अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो ।खाद्यान्न की कालाबाजारी करते समय पकड़े गए आरोपियों को बचाने व घटना के समय मौजूद लोगों व मीडिया कर्मियों से अभद्रता करने के मामले में ग्राम प्रधान ने चौकी पर तैनात सिपाही हिमांक पांडे की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री से कर कार्यवाही की मांग की है।
बता दे रविवार रात शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के शंकर शिक्षण संस्थान रमपुरवा गांव में विद्यालय के एमडीएम बनाने के लिए रखा गया खाद्यान्न को विद्यालय के प्रबंधक हरिमोहन श्रीवास्तव ने लगभग 27 बोरी गेहूं चावल एक दुकानदार को बेच दिया था!! जिसके सूचना गांव के प्रधान विनोद ने शाहगंज चौकी इंचार्ज लोकेंद्र सिंह को दी थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए राशन लदी गाड़ी ड्राइवर व दुकानदार को मौके से पकड़ लिया था ।लेकिन स्कूल का प्रबंधक हर मोहन श्रीवास्तव फरार हो गया ।
पुलिस ने मौके से पकड़े गए गाड़ी ड्राइवर संतोष कुमार व दुकानदार राजेश गुप्ता को चौकी पर बैठाया था।सोमवार सुबह जानकारी होने पर कुछ मीडिया कर्मी व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए मीडिया कर्मियों ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने की कोशिश कि तभी मामले की रफा-दफा करने की फिराक में लगा चौकी पर मौजूद सिपाही हिमांक पांडे मीडियाकर्मियों से अभद्रता करने की कोशिश करने लगा लोगों ने जब एसएसपी से शिकायत करने की बात कही तब अंडर ट्रेनर सिपाही हिमांशु पांडे भड़क गया कहा कप्तान से नहीं मुख्यमंत्री से कर दो कहा यह चौकी है यहां कप्तान कि नहीं हमारी चलती है।
पुलिस की इस कृत्य की शिकायत रमपुरवा के ग्राम प्रधान विनोद ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह से कर कार्यवाही की मांग की है।वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर आरोपी सिपाही के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ