Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खरगूपुर पुलिस ने पीएसी जवानों के साथ रूटमार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा













ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। होली के त्यौहार को देखते हुए खरगूपुर क्षेत्र में पुलिस तथा पीएसी की संयुक्त टीम ने रूट मार्च निकाल कर त्योहार को शांति माहौल में मनाए जाने का आवाहन किया।
     









खरगूपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाने की पुलिस तथा डेढ़ सेक्शन पीएसी जवानों ने पैदल मार्च में हिस्सा लिया। इसकी शुरुआत खरगूपुर बाजार में अलग अलग रास्तों से होकर हुई। इसके बाद बिशुनापुर, लोनावा दरगाह, पृथ्वीनाथ पचरन, नारायनपुर, हनुमानगढ़ी चौराहा होते हुए वीरपुर, महाराजगंज, जयप्रभा ग्राम में भी पैदल मार्च के माध्यम से सभी लोगों को मिल जुलकर होली का त्यौहार बिना किसी मतभेद के मनाने की अपील की गई। 





थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने इस मौके पर होली त्योहार पर शराब सेवन के उपरांत माहौल को विषाक्त बनाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी। उन्होंने मनबढ़ युवकों के अभिभावकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी। थानाध्यक्ष ने ऐसे लोगों पर निगाह रख कर उन पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी।
    







इस मौके पर सब इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र, विजय यादव, रामविलास सिंह, गजानंद दूबे, आरक्षी अशोक दुबे, रविंद्र नाथ मौर्य, शशांक यादव, श्रीनाथ, राजकुमार चौहान सहित महिला आरक्षी पंछी देवी, अंशिका यादव, अंजली चौहान, सुमन मौर्या तथा डेढ़ सेक्शन पीएसी शामिल रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे