Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रमों (स्वीप) के सफल संचालन हेतु बैठक संपन्न













अखिलेश्वर तिवारी

 बलरामपुर ।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिये जनपद में स्वीप कार्यक्रम का कलेण्डर जारी कर दिया गया है । यह कार्यक्रम 23 मार्च से 09 मई तक चलाया जायेगा । यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में दिया। 

               उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत दिनांक 23 मार्च को विद्यालय स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, 24 मार्च से 27 मार्च तक जनसंपर्क अभियान, इस अभियान के दौरान घर-घर जाकर निर्वाचन एंव मतदान संबन्धित जानकारी दी जायेगी। 28 से 31 मार्च तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा, जिसमें एनजीओं के माध्यम से लोगो को मतदान अवश्य करने के लिए हस्ताक्षर कराया जायेगा। 03 अप्रैल को जनपद के समस्त विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, 04 अप्रैल से 06 अप्रैल तक जिले के सभी ग्राम पंचायत भवनों, स्कूलों, सरकारी अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता संबन्धी स्लोगन व पोस्टर, होर्डिंग्स लगाये जायेगे। 08 अप्रैल को विद्यालयों में पोस्टर पेन्टिंग प्रतियोगिता, 09 अप्रैल को समस्त ग्रामों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, 10 अप्रैल को नगर क्षेत्रों में मतदाता रैला का आयोजन, 11 से 13 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन, 15 से 19 अप्रैल तक जिले के सभी ग्राम पंचायत भवनों, स्कूलों, सरकारी अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता संबन्धी स्लोगन व पोस्टर, होर्डिंग्स लगाये जायेगे। 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत बीएलओ, प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापको द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचन व मतदान संबन्धी जानकारी लोगो को दी जायेगी। 25 अप्रैल को विद्यालयों में मतदाता जागरूकता पर स्लोगन, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन, 26 अप्रैल को विद्यालय स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, 27 से 30 अप्रैल तक हस्ताक्षर अभियान व मैजिकशो, फिल्म के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। 01 मई को समस्त विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, 02 मई से 04 मई तक छात्रों द्वारा अपने अभिभावकों से अपील अभियान, 07 मई महिलाओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के उदद्ेश्य से जनपद मुख्यालय पर महिला रैली का आयोजन, 08 मई को मशाल जुलूस का आयोजन व 09 मई को तुलसीपुर चैराहे से वीर विनय चैराहे, गोण्डा रोड, रेलवे क्रासिंग तक मानव श्रंखला बनाकर मतदान जागरूकता के प्रति लोगो को प्रेरित किया जायेगा।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम से संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले चुनावों में कम प्रतिशत वाले क्षेत्रों में कार्यक्रम का विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ सके। स्वीप कार्यक्रम में समस्त एसडीएम, बीएसए, डीआईओएस, अधि0 अधिकारी, बीडियों, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अत्यन्त महत्वपूर्ण है। स्वस्थ्य लोकतन्त्र के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोग अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, बीएसए, डीआईओएस, अधिशासी अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे