सुनील उपाघ्याय
बस्तीः दि सिटी मान्टेसरी स्कूल में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों से लेकर गुरूजनों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और शुभकामनायें दीं। इस दौरान पुष्प वर्षा कर बच्चों को सुरक्षित होली खेलने का संदेश दिया गया। प्रबंधक अनूप खरे ने कहा कि कई बार पर्वो पर थोड़ी सी चूक बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है।
होली रंगों का त्योहार है। प्रायः खतरनाक रसायनों से तैयार किये गये रंग त्वचा की रंगत बिगाड़ देते हैं। सावधानी ही बचाव का बेहतर तरीका है। उन्होने यह भी कहा कि सैकड़ों अभिभावकों और हजारों छात्र छात्राओं का सीएमएस पर भरोसा है। हम इस भरोसे को विषम पिस्थितियों में भी कायम रखेंगे। प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी ने कहा कि होली हँसी-खुशी, आपसी भाइचारे तथा एकता का त्योहार है। इस त्योहार कां हम सभी को आपस के ईर्ष्या द्वेष को भुलाकर मिलजुल कर मनाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के कोआर्डिनेटर आशुतोष पाण्डेय, पूजा श्रीवास्तव, श्रीराम यादव, गरिमा त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला, अवनी मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, बृजेष यादव, वसीम अकरम, सुषमा श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय, सरिता पाण्डेय, संध्या त्रिपाठी, विमला सिंह, स्मिता अस्थाना, कुमुद पाण्डेय, सविता श्रीवास्तव, कृतिका मिश्रा, मिनाक्षी शुक्ल, साक्षी श्रीवास्तव, प्रीती गुप्ता, सूरज श्रीवास्तव, लक्ष्मण शुक्ला व अंशुमान श्रीवास्तव आदि शिक्षक. शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ