सुनील उपाघ्याय
बस्ती, 19 मार्च, 2019। कांग्रेस हाईकमान द्वारा बस्ती लोकसभा सीट से जन अधिकारी से गंठबंधन के तहत प्रत्याशी घोषिति किये जाने पर पार्टी में असंतोष है। पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन पर विरोध प्रदर्शन कर केन्द्रीय नेतृत्व का ध्यान आकृष्ट कराते हुये प्रत्याशी बदले जाने की मांग किया है।
उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि बस्ती लोकसभा से गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किये जाने से कांग्रेसजनों की भावनायें आहत हुई हैं। बस्ती में जनाधिकारी पार्टी का न कोई जनाधार है और न ही प्रत्याशी को कोई पहचानता है। वरिष्ठ कांग्रेसी नर्वदेश्वर शुक्ला ने कहा कि बस्ती से जिन लोगों ने टिकट के लिये आवेदन किया है उनमें किसी एक के नाम की घोषणा होने पर पूरी कार्यकारिणी उसे चुनाव जिताने का प्रयास करेगी। लेकिन बाहरी और गठबंधन प्रत्याशी किसी भी दशा में मंजूर नही है।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। लोग सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे थे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने इस संदर्भ में एक बार मिलकर प्रियंका गांधी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की बात करने पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। अंत में सर्वसम्मति से प्रत्याशी बदलने का प्रस्ताव केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा गया।
डा. मानिकराम मिश्रा, डा. बी.एच रिजवी, डा. शीला शर्मा, ज्योति पाण्डेय, नीलम विश्वकर्मा, आदित्य त्रिपाठी, मो. रफीक, शिवशंकर, अतीउल्लाह सिद्धीकी, विवेकानंद मिश्रा, शरद मिश्रा, गिरजेश पाल, कुंवर जितेन्द्र सिंह, शकुन्तला देवी, राधिका देवी, सोहन सिंह, गोपाल पाण्डेय, राना दिनेश प्रताप सिंह, कपिलदेव सिंह, जगप्रसाद तिवारी, सुरेन्द्र पाण्डेय, आकाश आर्या, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, शिवविभूति मिश्रा, कर्नल एके सिंह, लाबोनी सिंह, देवता देवी, परवेज अहमद, डा. वाहिद, रवि श्रीवास्तव, विनय विश्वकर्मा, सूर्यमणि पाण्डेय, मनोज सिंह, रमेश उपाध्याय, अलीम अख्तर, शौकत अली, शेषमणि उपाध्याय, गुड्डू सोनकर आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ