अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है । आज जनपद मुख्यालय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के जवान व पुलिस के जवान मिलकर नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने तथा निष्पक्ष रुप से मतदान करने की अपील की गई ।पुलिस अधीक्षक अनुराग ने बताया की होली त्यौहार तथा चुनाव को मद्देनजर सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं । माहौल को बिगाड़ने वालों को चिन्हित करके पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत अभी तक 2400 लोगों को पाबंद किया जा चुका है ।भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के सभी पांच थानों को अलर्ट कर दिया गया है । सीमा पर लगातार रूटीन चेकिंग के जरिए आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । नेपाल के रास्ते अवैध शराब तथा अवैध करेंसी चुनाव के दौरान ना आने पाए इस पर भी गुप्तचर शाखा की मदद ली जा रही है । उन्होंने जनपद वासियों से शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील की और कहा कि शांति बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्थाथा कायम रखने के उद्देश्य से एसएसबी के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया है । फ्लैगमार्च नगर कोतवाली से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस नगर कोतवाली पर ही समाप्त हुआ । उन्होंनेेे जनपद वासियों शांतिपूर्ण्ण ढंग से होली का त्यौहार मनानेे की है फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में एसएसबी 50 वीं वाहिनी के सर्किल इंचार्ज सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान व पुलिस के जवान सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ