ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। होली के अवसर पर स्थानीय बाजार में आयोजित होली मिलन समारोह तथा कवि सम्मेलन में कई दिग्गज कवि हिस्सा लेंगे। आगामी 23 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां व्यापक रूप से की जा रही हैं।
इटियाथोक बाजार के खरगूपुर रोड पर होने वाले होली मिलन समारोह के उपरांत रात को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिनमें कई प्रमुख लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आयोजन समिति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से कवयित्री कविता तिवारी, डॉ. रमेश धुआंधार, चंदन राय लटूरी लाठी अशोक टाटंबरी, वाहिद अली वाहिद, नजर इलाहाबादी, विनय शुक्ला, अमित पांडेय के साथ ही सिद्धार्थनगर के लोक गायक अमरमणि दुबे अपनी अपनी रचनाओं के साथ ही गीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए एक समिति का गठन कर सरस चंद्र शुक्ल, गुलाब चंद्र तिवारी, कमल कांत शुक्ला, स्वामीनाथ उपाध्याय, फूलचंद गुप्ता, जितेंद्र मौर्य, एसडी शुक्ला, रिंकू मोदनवाल, श्रवण कौशल, मनोज दुबे, चंद्रभान सोनी, चतुर सिंह, राजेश ओझा, मोहनलाल आदि को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं जिसकी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ