ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। अवसाद व आर्थिक तंगी से ग्रस्त एक और शिक्षामित्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय मलाैना प्रथम में कार्यरत शिक्षामित्र ने रविवार की रात में आग लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि समायोजन निरस्त होने के बाद वह लगातार अवसाद का शिकार था।
करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मलौना प्रथम में प्रताप नरायण देव पांडेय शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। समायोजन होने के दौरान प्रताप नारायण को कटरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय देवापसिया में सहायक अध्यापक पद पर तैनाती मिली थी। बाद में समायोजन निरस्त होने के बाद वह फिर से अपने मूल विद्यालय में वापस पहुंच गए थे।
बताया जा रहा है कि समायोजन निरस्त होने के बाद से ही प्रताप नरायण अवसाद का शिकार थे तथा दस हजार रुपये मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना उनके लिए मुश्किल होने लगा था। परिवार में उनकी माता जय देवी, पिता रामसेवक पांडेय, पत्नी उमादेवी, बेटा आकाश 12 वर्ष, बेटी आँचल 8 व प्रांजल 3 वर्ष थीं। समायोजन निरस्त होने के बाद अवसाद से ग्रस्त शिक्षामित्र को साथियों ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर प्रताप नरायण नौकरी जाने के गम को भुला नहीं पाए थे।
परिजनों के मुताबिक रविवार की देर रात जब सब लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए तो प्रताप नरायण ने अपने कमरे में खुद को मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर आग के हवाले कर दिया। कमरे से धुंआ उठता देख जब परिवार के लोग दौड़े तो प्रताप नरायण पूरी को तरह से आग की लपटों से घिरा पाया। जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक प्रताप नरायण की मौत हो गई। परिजनों ने सरकारी तंत्र से विश्वास उठ जाने की बात करते हुए उसके शव का अंत्य परीक्षण कराने के बजाय अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना से गम और गुस्से में शिक्षा मित्र
हलधरमऊ शिक्षामित्र संघ के श्याम बाबा भारती ने मृतक शिक्षामित्र के परिवार को आर्थिक सहायता की पहल करते हुए संगठन की तरफ से उनके परिवार को सहायता देने की बात कही है तथा शिक्षामित्रों से सहयोग की अपील की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्रा, कुलदीप सिंह, अशोक सिंह, कृष्ण कमल, आनंद शर्मा, दिलदार अहमद, फारूक अहमद, संजय वर्मा, आनंद शर्मा, श्रवण मौर्य, अनिरुद्ध गोस्वामी, यदुनंदन दुबे, करार अहमद, शोभाराम, उदय भान, मदन चंद तिवारी एवं जिला कार्यकारिणी से प्रदेश संरक्षक एवं जिला अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, जिला संरक्षक जितेंद्र प्रसाद ओझा, अभिमन्यु मिश्रा सहित तमाम शिक्षामित्र उनके घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ